Thursday, December 31, 2015

एक लेबल कविता



इन्सान जब लिखता है कविता
इन्सांके साथ जुड़ी हुयी सब चीजें उसमें आयेंगी.
चन्द्र,चूहा,बालम,बलगम,गधा,गुदड़ी,सूरा,सुन्दरी पैसा,प्रभु कष्ट 
काना,कौम,कलम,लेबल, लिखना, भावना भ्रष्ट
इन्सान अंधा हो (या दंभी)

अनुभूतिकी सच्चाई नहीँ है हाथी की सूंढ़.

No comments:

Post a Comment