लघुमति आहारविहारके
चलते
बिनसम्प्रदायिक्ताकी कब्ज हो जाती है
तो हमारी कंपनीका दीनदयाल चूर्ण इस्तेमाल करें.
हिंदुत्वका बहुत मजेका रेच लगेगा.
सर्व रोगहर,
सर्व दुःखहर
परमहितकारी
यह चूर्ण
वेद प्रमाणित
है,
श्रुति,स्मृति,उपनिषद
आधारित है.
हमारी कंपनीने
यह योग
सम्पूर्ण
शास्त्रोक्त विधिसे
हजारो मन
मानवरक्तका पुट देकर
तैयार किया
है.
वैसे तो
यह अनुभूत
योग
सुबह
सवेरे ब्राह्ममुहूर्तमे
खाली पेट
विशेष फलदायी है
लेकिन उसे
कम मात्रामें सेवन करनेसे
जातिभेदके
बेक्टेरिया
और वर्गीय
असमानताके विषाणु
मरते नहीँ
है
इसलिए उसका
प्रचूर मात्रामें प्रयोग करना.
सेवनके समय
रक्तपात ,
बम धमाके ,शीलभंग
जैसे
क्षणिक उत्पात होंगे.
लेकिन
अन्तमें सीस्टम निरामय होगा.
गरीबी,बेरोजगारी,भूखमरा
जैसे
व्याधि बीसर जायेंगे.
मेरी बात
सुनकर आप हँस रहे है?
यह किसी पार्टीका चुनावका घोषणापत्र नहीं है
हमारी
सदियों पुरानी
और अब तो
वैश्विक हो चुकी
कंपनीके
आक्रमक मार्केटींगकी
यह
फलश्रुति है.
हमारी
कंपनी
भले ही
नास्डाकमें लिस्टेड
भारतीय
शेयर बाजारकी रूख
हमारे हाथ
हैं
No comments:
Post a Comment